काँगड़ा – राजीव जस्वाल
डॉ राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल का शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ धनीराम शांडिल ने दौरा कर निरीक्षण किया। टांडा अस्पताल के प्रधानाचार्य कार्यालय में डॉक्टरों और स्टाफ के साथ अस्पताल से संबंधित चल रही समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक भी की।
प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की हिमाचल प्रदेश में जल्द 200 डॉक्टरों तथा 600 नर्सों के नए पद भरे जाएंगे ताकि मेडीकल कॉलेजों तथा अन्य अस्पतालों में चल रही स्टाफ की कमी को कम किया जा सके। खासकर बड़े मेडीकल कॉलेजों में स्टाफ की कमी को पूरा किया जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ धनीराम शांडिल ने खासकर विवादों में चल रहे 200 बिस्तरों के जी एस वाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल टांडा का दौरा कर निरीक्षण भी किया। स्वास्थ्य मंत्री ने जी एस वाली मदर एंड चाइल्ड अस्पताल का निरीक्षण किया और इसमें चल रही समस्याओं का चार महीनों के अंदर समाधान के निर्देश भी दिए। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने सभी तरह की चल रही कमी जैसे उपकरणों व नवीन मशीनों की कमी, स्टाफ की कमी जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान का आश्वाशन दिया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सचिव सुधा देवी, टांडा मेडीकल कॉलेज की कार्यकारी प्रधानाचार्य सुमन यादव , एडिशनल डायरेक्टर मेजर डॉक्टर अवनिंदर कुमार, सभी विभागों के डॉक्टर, स्टाफ से संदीप डोगरा, अश्वनी कुमार, हॉस्टल मैनेजर दीपक वर्मा सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा।