व्यूरो रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है। जमीन से हमला करने में नाकाम पाकिस्तान अब आसमान से हमला करने की साजिशें रच रहा है, लेकिन सुरक्षाबल उसके मंसूबों को हर बार फेल कर देते हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांवों में ड्रोन दिखाई दिए हैं। सांबा जिले में रात के अंधेरे में तीन अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते देखे गए। हालांकि, सुरक्षाबलों ने इनपर फायरिंग की। जिसके बाद ये ड्रोन वापस लौट गए।
एसएसपी सांबा राजेश शर्मा का कहना है कि बीती रात सांबा जिले के तीन अलग-अलग इलाकों में ड्रोन गतिविधियां देखीं गईं हैं। सांबा के घगवाल इलाके में वह मौके पर भी पहुंचे।
बताया जा रहा है कि ड्रोन बारी ब्राह्मणा और घगवाल में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर संवेदनशील सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर मंडराने के तुरंत बाद फरार हो गए। pic.twitter.comबीएसएफ ने ड्रोन को फायरिंग कर खदेड़ा आपको बता दें कि सीमावर्ती गांव मावा में वीरवार शाम को पाकिस्तानी ड्रोन घुस आया, जिसे बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ दिया।
ड्रोन रिगाल गांव की सीमा से पाकिस्तान वापस लौट गया। रक्षा सूत्रों के अनुसार, वीरवार शाम करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तानी ड्रोन सदोह गांव के रास्ते भारतीय सीमा मे घुसा और मावा गांव के ऊपर मंडराने लगा।
हरकत में आई बीएसएफ की 173वीं वाहिनी के जवानों नें चार राउंड फायर किए। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। स्थानीय युवाओं के अनुसार, उन्होंने मावा पुलिस चौकी के ऊपर एक लाल लाइट को देखा था।