जब शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंच गया प्रवक्ता, SMC ने 1100 नंबर पर की शिकायत

--Advertisement--

ज्वाली – अनिल छांगू

कांगड़ा जिला के उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाड़ा में बुधवार को एक प्रवक्ता शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंच गया। प्रवक्ता ने नशे में चूर होने के कारण स्कूल में कोई भी पीरियड नहीं लगाया। स्कूल स्टाफ सहित स्कूल प्रबंधन कमेटी ने प्रवक्ता को नशे की हालत में पकड़ लिया।

स्कूल प्रबंधन कमेटी ने उक्त प्रवक्ता के खिलाफ एक्शन लेते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री संकल्प सेवा 1100 पर की तथा उक्त प्रवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय राणा और पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि उक्त प्रवक्ता अक्सर नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचता है, जिसे कई बार पकड़ा भी है। हर बार माफी मांगने पर प्रवक्ता को छोड़ दिया जाता है लेकिन काफी बार समझाने उपरांत भी प्रवक्ता बाज नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रवक्ता द्वारा इस तरह नशे में स्कूल आने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है तथा अभिभावक बच्चों को स्कूल से निकालने के लिए मजबूर हो गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और शिक्षा निदेशक अमरजीत सिंह से मांग की है कि उक्त प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पैंड किया जाए।

कार्यवाहक प्रिंसीपल मीना कुमारी के बोल

इस बारे स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसीपल मीना कुमारी ने कहा कि बुधवार को प्रवक्ता नशा करके स्कूल में पहुंचा है तथा उसने कोई भी पीरियड नहीं लगाया है।

शिक्षा विभाग निदेशक अमरजीत सिंह के बोल

इस बारे शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है तथा प्रवक्ता के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

द्रोणाचार्य कॉलेज में मतदान करने को लेकर एससीए ने दिलवाई शपथ

शाहपुर - नितिश पठानियां द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में एससीए ने...

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वीप कार्यक्रम में की सहभागिता

नगरोटा सुरियाँ - निशा ठाकुर गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ...