लंज, निजी संवाददाता:-
32 मील रानीताल मार्ग पर लपियाना में मंगलबार लगभग 4 बजे के करीव एक दोपहिया वाहन का हादसा हुआ। जिसमे मोटरसाइकिल चालक पंकज पुत्र राजकुमार भरूपलाहड़ निवासी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को टाण्डा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां से पीजीआई रैफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक हारचकियाँ से लंज की ओर जा रहा था लपियाना के समीप मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे स्कूल से टकरा गई।
घायल काफी गरीब परिवार से सम्बंध रखता है व अपने मातापिता का इकलौता बेटा है।वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंच गई,पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।