ऊना, 30 सितंबर – अमित शर्मा
जनपद में छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची ने अपने सौतेले पिता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार बच्ची छठी कक्षा में सरकारी स्कूल में पढ़ती है। स्कूल में उक्त बच्ची गुमसुम रहती थी।
एक दिन जब स्कूल टीचर ने उससे बात की तो उसने सारी कहानी टीचर को बता दी। टीचर भी बच्ची की बात सुनकर स्तब्ध रह गई। जिसके बाद टीचर ने यह बात प्रिंसिपल से साझा की।
प्रिंसिपल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। बच्ची की मां के समक्ष उससे जब पूछा तो मासूम ने कबूला कि उसका पिता छेड़छाड़ करता है।
जिस पर पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया और पिता के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता पेशे से चालक है।

