व्यूरो रिपोर्ट
नगरोटा सूरियां से दुकानदार संदीप माथुर ( बिट्टा) शुक्रबार शाम 6:30 बजे जिंदगी की जंग चंडीगड़ मैक्स अस्पताल में हार गए। बड़े दुःख की बात है कि परिबार ने बिट्टा भाई की किडनी ट्रांसप्लांट में 24 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं और दोबारा बीमार होने पर 9 लाख रुपये की राशि देना शेष है।
जिस वजह से उनका मृतक शरीर अस्पताल से नहीं दिया जा रहा है। परिबार भारी सदमें से गुजर रहा है। सभी भाई, बहनों और दानी सज्जनों से विनम्र अपील है कि जिससे जो भी यथासंभव सहायता हो जरूर करें ताकि बिट्टा जी का अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज अनुसार घर पर किया जा सके।
इनका एकाउंट नंबर
सुनील कुमार : 30720110038819
आई एफ सी कोड : UCBA0003072
गूगल पे एकाउंट : 9805215830
सुनील कुमार ( बिट्टा) : 30720110012734
आई एफ सी कोड : UCBA0003072