ज्वाली – अनिल छांगु
एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा संच हार की खेलकूद प्रतियोगिता घाड़ में करवाई गई जिसमें 30 गांवों के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों की खो-खो, लंबी दौड़, जंप, कबड्डी इत्यादि खेलें करवाई गईं। प्रतियोगिता में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। अब अंचल स्तर खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चे भाग लेंगे।
संच अध्यक्ष सुनील दत्त ने कहा कि एकल अभियान के तहत बच्चों को पश्चिमी सभ्यता से सनातन की तरफ ले जाने का बेहतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने एकल अभियान की जमकर प्रशंसा की।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर संच अध्यक्ष सुनील दत्त, संच युवा समिति सोनू शर्मा, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख अर्पणा शर्मा, संच प्रमुख बिंदु शर्मा, संच व्यास कथाकार अभिलाषा शर्मा सहित आचार्य मौजूद रहे।