जाहु – अजय सूर्या
सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्रीन वैली जाहू में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि किशोर कुमार ठाकुर, चेयरपर्सन सावित्री चौहान, आमना ठाकुर, एमडी गुमान ठाकुर, प्रिंसिपल वंदना शर्मा, मैनेजर ममता चौहान, कोचिंग कोऑर्डिनेटर मधु परमार, बेटियां फाउंडेशन प्रदेश महासचिव मानिक शाह, मंडी अध्यक्ष लता पठानिया, गण मान बतौर मुख्यतिथि रहे।
फाउंडेशन ने ग्रीन वैली स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया और बच्चों को स्कॉलरशिप विजेता के रूप में 11,000रुपए, अनुदान किए और 60 हजार की स्कालरशिप लड़कियों को दी बेटियां फाउंडेशन की तरफ से सभी टीचर्स और बेटियों और बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

