मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश में ड्रग्स लेने के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ इलाकों में अब लोग चिट्टा तस्करों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं तो कहीं पर पुलिस भी एक्टिव हुई है। सूबे में सबसे अधिक बुरा हाल मंडी जिले का है। यहां पर सुंदरनगर और बल्ह के इलाके में चिट्टे के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
अब ताजा मामला बल्ह उपमंडल की पंचायत सयाह का है, जहां पर गांव टांवा में गोभी के खेत में छिपकर चिट्टे का इंजेक्शन लगा रहे तीन युवकों पर ग्रामीणों ने दबोच लिया हालांकि, दो युवक मौके से भाग गए। तीन युवकों में से दो बग्गी और एक सयाह पंचायत का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, युवकों के पास से आधा एमएल चिट्टे का टीका और दो अन्य इंसुलिन सिरिंज बरामद हुई हैं। उधर, जांच में पता चला है कि युवक नेरचौक के एक शिक्षण संस्थान से बी-फार्मा की पढ़ाई कर रही है और उसके पिता सरकारी विभाग में जेई हैं।
बताया जा रहा है कि जब शुक्रवार को युवक को ग्रामीणों ने दबोचा तो उसने बताया कि टावां गांव से तस्कर से उसने चिट्टा खरीदा था। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस के साथ उक्त तस्कर के घर पर दबिश भी थी हालांकि, वहां पर तस्कर नहीं मिला। घर की तलाशी में भी नशा नहीं मिला है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने खबर की पुष्टि की है। उधर, युवक को पुलिस के हवाले भी किया गया है और जांच की जा रही है।