गोगा मंदिर परिसर के अंदर रखी नकदी वह दान पत्र को उठा ले गए चोर

--Advertisement--

गोगा मंदिर परिसर के अंदर रखी नकदी वह दान पत्र को उठा ले गए चोर

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत पनोह के गांव पनोह में स्थित गोगा जाहर वीर मंदिर में चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। उपरोक्त जानकारी देते हुए गोगा मंडली प्रमुख रामदास ने बताया कि चोर गोगा मंदिर परिसर के अंदर रखी नकदी वह दान पत्र को ही उठा ले गए। उन्होंने बताया कि दान पत्र में रखी नकदी भी गायब थी।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत पनोह उप प्रधान बेसरिया राम संधू ने बताया कि चोरों ने गत रात्रि चोरी को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि स्कूल व अन्य दुकानों पर कैमरे लगे हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें गोगा मंडली प्रमुख रामदास द्वारा सूचित किया गया उन्होंने तत्काल पुलिस को अवगत कराया तथा पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा व जांच शुरू कर दी है। यह बात अलग है कि अभी चोर पुलिस की पकड़ से काफी दूर है।

उधर लोगों ने पुलिस के समक्ष ही मांग की की यहां क्षेत्र में रात्रि ग्रस्त लगाई जाए । लोगों ने कहा कि यहां शराबियों ,जुआ खेलने वाले वह अन्य नशेड़ियों की भरमार् सी आ गई है। नेर चौक किरतपुर फोरलेन के साथ होगी भांग से नशा निकलते हुए लोगों को आसानी से देखा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इस बारे में वह कई बार पुलिस को भी अवगत करवा चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस इस बारे में मुस्तैद नहीं हुई है। जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस आ भी जाए तो मात्र दो पहिया वाहनों के चालान करके अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करके चली जाती है जबकि चोरों तक अभी पुलिस नहीं पहुंच पाई है।

डीएसपी घुमारवीं चंद्र कुमार के बोल

उधर डीएसपी घुमारवीं चंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है तथा जांच तेज कर दी गई है । उन्होंने कहा कि यहां पुलिस गस्त भी और तेज कर दी जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...