शाहपुर – अमित शर्मा
गुरु नानक जी के 555 गुरुपूर्व प्रकाश उत्सव गुरुद्वारा लपियाना में सुबह से ही प्रभात फेरी निकाली है, सुखमणि साहब जी का पाठ हुआ व संगत ने यहां कीर्तन किया। गुरु का लंगर दोपहर 12:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक जारी रहा। वहीं शाम दीपमाला का आयोजन किया गया।
गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी सेवादार बाबा परवीन सिंह ने कहा कि इस प्रकाश पर्व पर संगतों का हुजूम गुरुद्वारा लपियाना में बढ़चढ़ कर भाग लेने और गुरु कृपा लेने के लिए पधार रहे है। हर धर्म के लोग आज के दिन गुरुद्वारा में आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं।
सिख समुदाय के पहले गुरु माने जाने वाले गुरु नानक जी ने जिस राह पर लोगों को चलने के लिए कहा और प्रखंड को खत्म किया और लोगों को जातपात, ऊंच नीच से ऊपर उठकर सोचने के लिए कहा है। जिस वजह से उन्हें सिख समुदाय का गुरु माना गया है और इसी लिए आज के दिन को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर कमेटी सदस्य बनी सिंह, सोनू सिंह, दलजीत सिहोता, नितिन, पवन, अखिल पठानिया, अमर सिंह, वीके भारद्वाज, शुभम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।