गाय को डसने के बाद तूड़ी में छिपे 2 कोबरा, 45 मिनट की लुकाछिपी के बाद सपेरे से हारे नाग-नागिन
हिमखबर डेस्क
दुधारू गाय को मौत के घाट उतारने के बाद कोबरा प्रजाति के दो सांप उसी मवेशीखाने में छिप गए। पूरे गांव में डर का माहौल बना, तो इसी बीच ग्रामीणों ने गगल के नाजर नामक सपेरे से गुहार लगाई। इस पर नाजर ने 45 मिनट के कड़े संघर्ष के बाद दोनों सांपों को पकडक़र लोगों को राहत दिला दी।
हुआ यूं कि बगली गांव के एक ग्रामीण श्रीधर की गाय को कुछ दिन पहले सांप ने डस लिया। इससे गाय की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्नेक बाइट आने के बाद पूरे क्षेत्र में डर का आलम था। रविवार को नाजर सपेरे ने बीन बजाकर कड़ी मेहनत के बाद सांपों के जोड़े को तूडी से निकालकर पिटारे में कैद कर लिया।
नाजर ने बताया कि बरसात के दौरान सांपों का प्रकोप रहता है। वह लोगों की मदद करता है। लोग उससे 9805377253 पर संपर्क कर सकते हैं। गौर रहे कि कांगड़ा में 22 प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं, इनमें कॉमन क्रैट, रसल बाइपर व कोबरा बहुत जहरीले होते हैं।