सिहुन्ता – अनिल संबियाल
रा० व० मा ० पाठशाला गरनोटा में ओजोन दिवस पर प्रधानाचार्य सुखदेव शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया, इस अवसर पर सलोनी, रितिका, शालीनी, श्रेया तथा अंशिका ने भाषणों द्वारा ओजोन परत व इसकी रक्षा व सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए।
पोस्टरों द्वारा कक्षा दसवी की शालीनी व साहिल, सातवीं कक्षा के दिव्यांश, व आकृति, वनवमी कशा की पायल ने ओजोन परत पर बहुत बढ़िया संदेश दिया। ईका क्लब प्रभारी अनीता कुमारी ने इस वर्ष की थीम (2024) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल :- जलवायु कुर्यवाही को आगे बढ़ानाँ पर छात्रों को बताया कि ओजोन परत पृथ्वी पर जीवन के लिए अति आवश्यक है और इसमें होने वाले छिद्र तथा मानवों की विभिन्न गतिविधियों को रोकने पर प्रकाश डाला तथा विस्तृत रूप से समझाया कि यह परत हमारे तक आने वाली पराबैगनी किरणों से हमारी रक्षा करती है।
प्रधानाचार्य के द्वारा भी बछात्रों द्वारा दिए गए भाषण व पोस्टर को सराहते हुए ओजोन “आवरण एक ‘सुरक्षा कवच” पर समझाते हुए बताया कि हमें अपने वातावरण को कैसे प्रदूषण रहित रखना है। इस अवसर पर स्कूल को समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।