व्यूरो रिपोर्ट – हिमखबर डेस्क
दिनांक 17/05/2024 को गद्दी छात्र कल्याण संघ की कार्यकारिणी के द्वारा एक संयुक्त सभा का आयोजन किया गया।जिसमे यू.आई.टी (U.I.T) के छात्र एवं छात्राओं के साथ मुख्य रूप से बातचीत हुई, और गद्दी छात्र कल्याण संघ के प्रधान कार्तिक और पूर्व प्रधान प्रवीण मिन्हास ने उन्हें (GSWA) में सम्मिलित होने और छात्र एवं छात्राओं को समिलित करने के लिए अवगत करवाया गया।
जिसमें विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गई, और भविष्य में अगर उन्हें कोई विशेष परेशानी या किसी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है तो गद्दी छात्र कल्याण संघ पूर्ण रूप से उन समस्याओं का समाधान करेगा और आगे भी करता रहेगा।
आज की इस संयुक्त सभा में U.I.T के छात्र एवं छात्राओं में मुख्य रूप से नीरज शर्मा और अक्षिता इंचार्ज रहे। स्नेहा शर्मा, सुशील मिन्हास, आयुष वशिष्ठ, कार्तिक ठाकुर, दिक्षा कौशल ये co-ordinator रहे।
U.I.T के अन्य छात्र एवं छात्राओं में अक्षांश आर्य, शिवांग कपूर, कनु गुलेरिया, शशांक वशिष्ठ, अंकुश कुमार, रजत कुमार आयुष चौधरी, कार्तिक कुमार, शालवी राणा को गद्दी छात्र कल्याण संघ की सहायक कार्यकारिणी के रूप में शामिल किया गया।