खुशखबरी: ढलियारा में खुला LPG का ग्राहक सेवा केंद्र, हर घर को आसानी से मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

--Advertisement--

देहरा, शीतल शर्मा 

रसोई गैस सिलेंडर आज हर घर की जरूरत बन चुका है। छोटे शहरों और गांवों में भी अब महिलाएं चूल्हा फूंकने की बजाय एलपीजी गैस चूल्हे पर खाना बनाने लगी हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत दिए गए मुफ्त गैस कनेक्शन से खासकर गांवों में बहुत राहत मिली है।

बहरहाल बड़े शहरों की अपेक्षा अभी भी गांवों और छोटे शहरों में बहुत आसानी से और कम समय में गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं हो पाती है। लेकिन आनेवाले समय में जल्द ही यह परेशानी दूर हो जाएगी। जी हां! गांवों और छोटे शहरों में भी बहुत कम समय में और बहुत ही आसानी से एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाएगा। इसी के तहत ढलियारा में सीएससी के तहत एचपीसीएल के सोंजन्य से ग्राहक सेवा केंद्र की शुरुआत की गई है।

इसके तहत अब लोगों को एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिल करवाने के लिए गाड़ी का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। अब लोक मित्र केंद्र ढलियारा में हर समय सिलेंडर रिफिल हो जाएगा। इस बारे लोक मित्र केंद्र ढलियारा के संचालक अविनाश सेठी ने बताया कि अब लोगों को हर हफ्ते गाड़ी का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। वह हर समय यहां सिलिंडर भरवा सकते हैं। बुकिंग परिक्रिया पहले जैसी ही रहेगी।

आकाश गैस सर्विस के डीलर जगदेव सिंह ठाकुर व मैनेजर अश्वनी पूरी ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए ये ग्राहक सेवा केंद्र खोला है। यहां आप कभी भी सिलेंडर भरवा सकते हैं। वैसे तो नियमित सप्लाई जाती है। लेकिन कई बार आवश्यकता पड़ने पर लोगों कों परेशान होना पड़ता था। उनकी इसी समस्या को देखते हुए आकाश गैस सर्विस देहरा ने ढलियारा में ये केंद्र खोला है।

आकाश गैस सर्विसेज के सेल्स एक्सिक्यूटिव देवेंद्र सिंह ने बताया कि ढलियारा में अब एलपीजी सिलेंडर रिफिल करवा सकते है। ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ रिटायर्ड एक्सीयन आरपी सेठी ने रिब्बन काटकर किया।

इस मौके पर ग्राम पंचायत ढलियारा की प्रधान राधा देवी, उपप्रधान वीरेंद्र मनकोटिया, पूर्व उपप्रधान रविन्द्र कुमार, हर्ष सेठी, अभिषेक, उमेश बैध, विजय, वेदानन्द, रजनीश कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...