कोटला सोलधा सम्पर्क मार्ग गिरा पत्थरों से लगाया हुआ डंगा, सम्पर्क मार्ग बंद

--Advertisement--

कोटला सोलधा सम्पर्क मार्ग गिरा पत्थरों से लगाया हुआ डंगा, सम्पर्क मार्ग बंद।

कोटला – व्यूरो रिपोर्ट

पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटला सुरंग से आगे चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य के तहत् कोटला सोलधा सम्पर्क मार्ग के साथ लगाए गए पत्थर के क्रेटों का कुछ हिस्सा प्री मानसून की फुहारों में ध्वस्त हो गया।

जिससे सम्पर्क मार्ग बंद हो गया। गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन वहां से गुजर नहीं रहा था, अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बाद में फोरलेन निर्माण कंपनी की जेसीबी से पत्थरों का मलबा हटाकर सम्पर्क मार्ग को बहाल किया गया।

गौरतलब है कि फोरलेन निर्माण कार्य के तहत् बड़े बड़े पत्थरों के क्रेट लगाए गए हैं। वह करोड़ों रुपए की करेट वॉल का नियमों को तक में रखकर अंतर्राष्ट्रीय मानक तो दूर की बात स्थानीय मानकों के अनुसार भी निर्माण नहीं किया गया। जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।

जिसके चलते आए दिन 32 मील पेट्रोल पंप के पास, त्रिलोकपुर और अव सोलधा की ढलान पर यह हादसे दिखाना कंपनी की लापरवाही तथा मानकों के अनुसार काम न करने का इशारा कर रहे हैं।

इस विषय पर आम जनता ने एसडीएम ज्वाली को भी अगाह किया था और फोरलेन कंपनी के ध्यान में भी इस विषय को लाया था। मगर उनके कान पर जूं तक न रेंगी।

आशंका व्यक्त की जा रहे हैं कि इस सुरंग के आगे बन रहे पुल से लेकर नेरा गांव तक लगे करेट किसी भी समय नीचे वाली आबादी का कॉल का ग्रास बन सकते हैं।

इसके साथ ही वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय, राधा स्वामी सत्संग भवन भी चपेट में आने की कगार पर हैं। आम जनता में सुगबुगाहट है कि कंपनी द्वारा सबलेंटरों के साथ मिलकर घटिया निर्माण करवाया जा रहा है।

जनता ने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होना जरूरी है। ताकि निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची जा सके। और आपसी मिली भगत पर करोड़ों डकारने वालों का पर्दाफाश हो सके।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...