सिरमौर – नरेश कुमार राधे
नौहराधार कोऑपरेटिव बैंक के सहायक प्रबंधक द्वारा किए गए करोड़ों के घोटाले की जांच में देरी के खिलाफ स्थानीय व्यापार मंडल के आवाहन पर मुख्य बाजार में बड़ी आक्रोश रैली आयोजित की गई। रैली में विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों लोग शामिल हुए और बैंक प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने “बैंक प्रबंधन होश में आओ” जैसे नारे लगा लगाए।
संगडाह पुलिस थाना से पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया था ताकि कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उनका सारा पैसा वापस दिलाया जाए और घोटाले की जांच में तेजी की जाए।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं को रैली में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया, जिसमें भाजपा की रेणुका प्रत्याशी नारायण सिंह भी शामिल हुए और उन्होंने लोगों को समर्थन देने की बात कही। हालांकि, मामले की जांच में अब भी देरी हो रही है, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ रहा है।

व्यापार मंडल ने संगडाह से नौहराधार कोऑपरेटिव बैंक पहुंचे एसडीएम सुनील कायथ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है, जिसमें घोटाले की उच्चस्तरीय एजेंसी से जांच कराने का आग्रह किया गया है।
जिला सिरमौर बैंक प्रबंधक प्रिया दर्शन पांडे के बोल
जिला सिरमौर बैंक प्रबंधक प्रिया दर्शन पांडे ने जनता से माफी मांगते हुए कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिन लोगों का पैसा हड़प लिया गया है, उन्हें बैंक की ओर से पैसे वापस किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अब तक 7 कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है और 10 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बैंक का पूरा स्टाफ भी बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
एसडीएम सुनील कायथ के बोल
एसडीएम सुनील कायथ ने कहा कि बैंक में इतना बड़ा घोटाला होना चिंताजनक है और सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन को मुख्यमंत्री के पास जल्द भेजा जाएगा।