कुल्लू – आदित्य
जिला कुल्लू की विशेष अन्वेषण शाखा ने तीन आरोपियों को 62 ग्राम हेरोइन के साथ बजौरा नामक स्थान पर एक अल्टो गाड़ी में पकड़ा था। तीनों के खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद अभियोग की जांच का जिम्मा पुलिस थाना भुंतर की टीम को सौंपा गया था।
भुंतर पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तथा मुख्य सरगना की डिलीवरी मैन का पता लगाकर योजनाबद्ध तरीके से पुलिस अधीक्षक जिला कुल्लू के कुशल मार्गदर्शन से एक स्पेशल टीम का गठन करके दिल्ली द्वारका से एक नाइजीरियन मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
उक्त व्यक्ति बिना किसी पासपोर्ट के दिल्ली में वर्षों से रहना पाया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करके पुलिस मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने आम जनता से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार का नशा करने वाले व्यक्तियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें खासकर जो लोग हेरोइन या चिट्टा की सप्लाई या इस धंधे में लिप्त हैं ताकि समय रहते इस नशे की लगाम पर काबू पाया जा सके! पुलिस टीम में निरीक्षक सुनील कुमार ,मुख्य आरक्षी संदीप, मुख्य आरक्षी केसर ,आरक्षी प्रेम और आरक्षी अजय शामिल रहे हैं।
आरोपियों की पहचान
मनोज कुमार उर्फ मनु निवासी जरड , सूक्ष्म चंदेल पुत्र निवासी जरड तथा सनी कुमार निवासी पीपलआगे के रूप में हुई है। तीसरे आरोपी का नाम Michael abichu पुत्र Eze निवासी -लागोस, नाइजीरिया उम्र 48 वर्ष के रूप में हुई है।
इसके अतिरिक्त विशेष अन्वेषण शाखा ने बन्जार से एक व्यक्ति से 898 ग्राम चरसा बरामद की है ।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बंजार में ND&PS ACT के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया और पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया गया । अभियोग का अन्वेषण हर पहलू को ध्यान में रख कर किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त विशेष अन्वेषण शाखा ने बन्जार से एक व्यक्ति से 898 ग्राम चरसा बरामद की है । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बंजार में ND&PS ACT के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया और पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया गया । अभियोग का अन्वेषण हर पहलू को ध्यान में रख कर किया जा रहा है।