कुत्ते की डंडे से पिटाई करने वाले डाक सेवक पर मामला दर्ज

--Advertisement--

Image

ऊना, अमित शर्मा

पुलिस थाना बंगाणा के तहत लठियाणी में एक कुत्ते की डंडे से पिटाई करने पर पुलिस ने डाक सेवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डाक सेवक की पहचान दीपक राठी निवासी भिवानी, हरियाणा के रूप में हुई है, जो कि पिछले कुछ समय से उपमंडल बंगाणा के कोहडरा डाकघर में बतौर डाक सेवक है।

 

कुत्ते की पिटाई का विडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस को दी शिकायत में अरविंद कपिला निवासी कोहडरा ने बताया कि 4 जून की दोपहर को अपनी गाड़ी में लठियाणी पहुंचा, तो देखा कि एक युवक सड़क किनारे कुत्ते की डंडो से पिटाई कर रहा है। अरविंद ने बताया कि कुत्ते के बेहोश होने के बाद भी युवक पिटाई करता रहा। युवक को कई बार ऐसा करने से रोका, लेकिन युवक ने मेरी बात अनसुनी कर दी।

 

डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। वहीं डाक सेवक के खिलाफ पशु कु्ररता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related