महिंद्र सिंह:बग्गा/कुठेड़
आज शिवरात्रि के महापर्व पर कुठेड़ के शिव मंदिर में हर वर्ष की भांति कालसर्प योग शांति का यज्ञ किया गया । जिसमें पंडित अनुज शर्मा व बाहर से आए हुए विद्वानो ने भाग लिया.
गौरतलब है कि यह कुठेड़ में स्थित यह मंदिर काफी प्राचीन है और समस्त पंचायत के लिए यह आस्था का केंद्र है।जहां आम दिनों में भी श्रद्धालुओं की इस मंदिर में आवाजाही रहती है.
वहीं महाशिवरात्रि के पावन दिवस पर जहाँ श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है। वही क्षेत्र के जाने माने ज्योतिष और पण्डित अनुज शर्मा के मंत्रोच्चारण से पूरा मंदिर गुंजायमान हो जाता है।