बग्गा/कुठेड़ – महिंद्र सिंह
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित जमा दो की परीक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठेड़ (कांगड़ा) का प्रदर्शन बड़ा उत्कृष्ट रहा है।
- पंकज कुमार कला संकाय में 473/500 (946%) अंक लेकर पाठशाला विद्यालय में प्रथम रहा है।
- वाणिज्य संकाय में प्रदीप कुमार 456/500 (91.2%) अंक लेकर प्रथम रहा
- और विज्ञान संकाय में हर्षिता 433/500 (88.6%) अंक लेकर प्रथम रही है।
- इसके अतिरिक्त आरजू 438/500, रितिक 440/500 (वाणिज्य संकाय)
- एवं आरती 401/500विज्ञान संकाय में अंक अर्जित करने में सफल रहे विद्यालय का कुल मिलाकर परीक्षा परिणाम 84% रहा।
प्रधानाचार्य उज्ज्वल धीमान के बोल
इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एवं परीक्षार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उज्ज्वल धीमान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों एवं समस्त अध्यापकों को शुभकामनाएं दीं और बच्चों को और कड़ा परिश्रम करके अपने प्रदर्शन को और सुधारने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी।