बिलासपुर – सुभाष चंदेल
किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर ऋषिकेश के पास रविवार दोपहर बाद एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार वाहन आपस में टकरा गए।
इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब किरतपुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने अचानक अपनी लेन बदल ली। इसके पीछे चल रही दो कारों के चालकों ने अपनी गति धीमी कर दी, लेकिन पीछे से आ रहे एक अन्य तेज़ गति वाले ट्रक ने इन कारों को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि दोनों कारें आगे चल रहे ट्रक से टकरा गईं, जिससे पंजाब नंबर की एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घायलों की पहचान अयान (7), आयुष (9), और अनुज (39) निवासी जालंधर, पंजाब के रूप में हुई है। एक महिला और दूसरी कार का चालक सुरक्षित हैं।
झंडूता थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने कहा कि हादसे की आगामी कार्रवाई जारी है।