भलाड- शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के गांव दरकाटी की काव्य वर्षा की द पिलो समाज और पॉकेट मनी की अपार सफलता के बाद काव्य वर्षा द्वारा लिखित एक और शार्ट फ़िल्म गुड बाई पापा बनकर तैयार है। जिसका पोस्टर रिलीज़ किया जा चुका है।
यह फ़िल्म आज के समाज की कड़वी सच्चाई पर आधारित है। जिसे लोग अक्सर छुपाते फिरते हैं और अपनाना नहीं चाहते हैं। काव्य वर्षा की हर शार्ट फ़िल्म एक संदेश के साथ आती है।
इस बार फिर इस फ़िल्म का निर्देशन और निर्माण एकलव्य सेन ने किया है काव्य वर्षा और एक्लव्य को 2 राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड भी मिल चुके हैं और पॉकेट मनी शार्ट फ़िल्म के लिए ओसिस इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल से बेस्ट फ़िल्म और बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिल चुका है और अब देखना यह है कि गुड बाई पापा अपने साथ क्या संदेश लेकर आएगी। इसका ट्रेलर 20 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।