ज्वाली, माध्वी पंडित
नेटिव पोएट्स संघ जवाली के तत्वाधान हिमाचल की उभरती कवयित्री वर्षा चौधरी उर्फ काव्या वर्षा के घर के प्रांगण में काव्य पाठ का आयोजन किया गया । इस काव्य संगोष्ठी का उद्देश्य कवियत्री काव्या वर्षा को सम्मानित करना एवं प्रोत्साहित करना था। काव्य वर्षा शरीरिक रूप से दिव्यांग है, परंतु वौद्धिक रूप से विलक्षण प्रतिभा से परिपूर्ण है । इस सम्मेलन में कांगड़ा के वरिष्ठ और युवा कवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।
कवियों में नवीन हलूनवी , शंकर सान्याल , पंकज दर्शी तथा प्रसिद्ध युवा कवियों में , सल्लामुदीन, सुरेश कौंडल , सतपाल कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहे । सम्मेलन में हिमाचल के मशहूर फिल्म निर्माता , निर्देशक और गायक एकलव्य सेन और उनका ग्रुप विशेष रूप से उपस्थित रहे । गौरतलब है कि एकलव्य सेन ने हाल ही में काव्य वर्षा द्वारा रचित एक फ़िल्म निर्देशित की है जो काफी चर्चित रही। इस साल 8 मार्च को जीवत की धनी काव्य वर्षा को हिमाचल प्रदेश भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी और फोकस हिमाचल ने वूमेन पावर अवार्ड से सम्मानित किया है.
शान में कवियों ने किया कविता पाठ
सम्मेलन के आयोजन के दौरान साहित्यकार पंकज और सुरेश कौंडल ने काव्या वर्षा को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया । कवि सतपाल , नवीन और पंकज ने स्वयं की लिखी पुस्तकें काव्य वर्षा भेंट की गई । तत्पश्चात युवा कवि सुरेश कौंडल ने काव्या वर्षा के सम्मान में उन पर अपने द्वारा लिखी एक कविता ” काव्या अक्षम नहीं सक्षम हो तुम ” सुना कर भाव विभोर कर दिया। वरिष्ठ कवियों नवीन हलडूनवी , शंकर सन्याल और युवा कवियों सतपाल , सल्लमुदीन ने पहाड़ी कविताओं के माध्यम से महफ़िल में जान डाल दी । युवा कवि सल्लमुदीन तथा शंकर सन्याल द्वारा नारी के सम्मान में पढी कविता ने मन्त्रमुग्ध कर दिया । अंत में पंकज दर्शी ने अपनी कविताओं के ज़रिए काव्यवर्षा को प्रोत्साहित किया उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश की ।
गीत ने बांधा समां
हिमाचल के युवा निर्देशक एकलव्य सेंन ने खुद गाये और निर्देशित गाने गा कर सभी को मंत्र मुग्द कर दिया । और साथ में एक फ़िल्म के माध्यम से युवा कवियों और कलाकारों को एक बड़ा मंच उपलब्ध करवाने की बात की । इस काव्य सन्ध्या में कैप्टन बलदेव राज चौधरी, पवना चौधरी और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।