कारगिल शहीद श्याम लाल की याद में कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित

--Advertisement--

नालागढ़- सुभाष चंदेल

नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुंडलू के गांव जनोंन में कारगिल शहीद श्याम लाल की याद में शिव मंदिर स्पोर्ट्स क्लब जनोण मे हो रहे कबड्डी टूर्नामेंट मे नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने बतोर मुख्य अतिथि शिरकत दी। इस टूर्नामेंट में हरियाणा,पंजाब हिमाचल की टीमो ने भाग लिया.

ठाकुर ने नशे से दूर रह कर बच्चों को खेलों मे जाने के लिए प्रोत्साहित किया और क्लब के सदस्यों को बधाई दी। जिन्होने इस कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया।

इसके साथ नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर क्रिकेट ट्यूनामेंट के समापन समारोह में मुख्यातिथि शिरकत की। टूनामैंट में दूर दूर से टीमों ने भाग लिया। ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को खेलों में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए इससे बच्चो के शरीर का विकास होता है और बच्चो को खेलें नशे जेसी बुरी आदतों से दूर रखती है।

ठाकुर ने बताया कि ग्राउंड के लिए 2 लाख रुपए दिए थे, उसके लिए भी जनता ने ठाकुर का दिल की गराइयो से धन्यावद किया। और 3 लाख रुपए ग्राउंड के विकास के लिए देने की घोषणा की और क्लब के कमरे के लिए 2 लाख देने की घोषणा की ।

उन्होंने कहा कि जनोन से राजा जनक राज मन्दिर के सड़क को भी पक्का किया जायेगा और पुनेली को जाने बाली सड़क पर पुलियों और डंगे का निमार्ण के लिए पैसे दे दिए गए हैं और आगे भी बची हुई सड़क के रख रखाव के लिए पैसे उपलब्ध करवाया जायेगा ।

पंचायत की सभी सड़को की रिपेयर के लिए एक दो दिन तक मशीन को पंचायत में भेज दी जाएगी ताकि सभी रोड़ों की रिपेयर करवाई जा सके और जनता को किसी प्रकार की कोई तंगी का सामना ना करना पड़े।

इसके साथ बह टूनामेंट के समापन समारोह में शामिल हुए। सभी आई हुई समस्त जनता ने पूर्व विधायक के एल ठाकुर का दिल की ग्राहियों से धन्यवाद किया और जनता ने बघेरी से जनोंन के लिए 4 करोड़ की लागत से बनाए गए रोड के लिए भी जनता ने धन्यवाद किया ।उन्होने बताया कि इस रोड के बनाएं जाने से जनता को बहुत बड़ा आने जाने की सुविधा उपलब्ध हुई है।

फाइनल मुकाबला गौ शाला महादेव और एलडीपी नगर के बीच हुआ और एलडीपी नगर 4 अंको से विजय रही।के एल ठाकुर ने खिलाड़ियों को इनाम बांटे और उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना । उन्होंने बताया कि जनता की डीमांड के अनुसार ग्राउंड के रख रखाव के लिए धन को 3 लाख उपलब्ध करवाया जायेगा और ग्राउंड का बिकास करवाया जायेगा ।

मौजूद जनता की समस्याओं को सुना और उन्होंने बताया कि पंचायत की सभी समस्याओं को लगभग पूरा कर दिया गया है और जनता की बची हुई पेय जल और बिजली की समस्या का समाधान करवा दिया जायेगा है और बची हुई समस्या को जल्दी से जल्दी हल करवा दिया जायेगा, और उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आश्रीवाद से विकास हो रहा है।

उन्होंने बताया कि बिजली, पानी, और, गलियों सड़कों के कार्यों को ज्यादा तर पूरा कर दिया गया है और पंचायत में और भी विकास कार्य करवाए जा रहे है ।

इस मौके पर कल्ब के प्रधान भजन लाल उप प्रधान पंकज ठाकुर , शमसेर सिंह , धर्मेन्द्र सिंह, राम चंद, सुनील कुमार, मनिंदर, रगुवीर सिंह, सूरज, शीतल , व कल्ब के अन्य और कुंडलु पंचायत की प्रधान अमरजीत कौर, उप रोशन लाल, भट्टियां के प्रधान नसीब चौधरी , राममूर्ति , गुरध्यान सिंह बैहली ,सरवन कुमार , श्याम लाल , वॉर्ड पंच बलदेव सिंह, रंगी राम, दीना नाथ ,हरी राम, मास्टर भगत राम , मास्टर अमर सिंह, व अन्य आए हुए खेल प्रेमियों और आई हुई गणमान्य जनता उपस्थित रही

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...