जवाली, माधवी पंडित
कांता कॉलेज ऑफ एजुकेशन चलवाड़ा (जवाली) में गुरुवार को बीएड सत्र 2020-22 का शुभारंभ हुआ जिसमें एसएचओ जवाली प्रशांत ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कॉलेज में पहुंचने पर मुख्यातिथि प्रशांत ठाकुर का कॉलेज चेयरमैन ठाकुर कुलतार सिंह गोल्डी, ठाकुर शुभकरण सिंह, कार्यवाहक प्राचार्या शिवानी मेहरा सहित स्टाफ व प्रशिक्षुओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
सबसे पहले कॉलेज में आयोजित हवन-यज्ञ में मंत्रोच्चारण के साथ-साथ आहुतियां डाली गईं, इसके बाद प्रशिक्षुओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रशिक्षुओं ने देशभक्ति गानों ‘देश मेरा रंगीला’, ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’, ‘संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं’ इत्यादि पर प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। प्रशिक्षुओं द्वारा हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गानों पर भी प्रस्तुतियां दी गईं जिनमें से ‘कुथु तो आया रुंशुनुआ’ पर दी गई प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
कॉलेज चेयरमैन ठाकुर कुलतार सिंह गोल्डी व ठाकुर शुभकरण सिंह ने कहा कि हमारा कॉलेज खोलने का एकमात्र लक्ष्य गांवों की गरीब लड़कियों को घर-द्वार बीएड की शिक्षा मुहैया करवाना है तथा लगातार इसमें आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले हमारे गांवों से कई युवक-युवतियां गरीब होने के कारण बीएड नहीं कर पाते थे लेकिन अब हर कोई घर में ही रहकर बीएड की शिक्षा ग्रहण कर रहा है।
वहीं मुख्यातिथि प्रशांत ठाकुर ने कहा कि शिक्षक ही भव्य समाज का निर्माण करता है तथा बीएड के बाद हम शिक्षक बनने के लिए परिपक्व हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को साधना है। उन्होंने कहा कि अगर किसी लड़की या लड़के को कोई कॉलेज आते तंग करता है या अन्य कोई समस्या आती है तो पुलिस को सूचना दें उसका निवारण किया जाएगा। मुख्यातिथि प्रशांत ठाकुर को चेयरमैन ठाकुर कुलतार सिंह गोल्डी, ठाकुर शुभकरण सिंह व कार्यवाहक प्राचार्या शिवानी मेहरा द्वारा स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया गया.