यह जनता है सव जानती है कब और किसकी देन है राजकीय महिला बहुतकनीकी कॉलेज -भवानी पठानियां, कहा – स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह ,स्वर्गीय सुजान सिंह पठानियां व स्वर्गीय आर एस बाली की देन रही है एसी कई योजनाएं।
फतेहपुर – अनिल शर्मा
जिस पॉलीटेक्निक की नींव पुर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह, स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया और स्वर्गीय जीएस बाली द्धारा रखी गयी थी. उस बीजी गई फसल महिला पोलटेक्नीकल कालेज का आज उद्धघाटन कर विधिवत् फसल काट रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्थानीय भाजपा नेता एबं एक दर्जन टिकटार्थी।
यह शब्द आज फतेहपुर के विधायक एवं स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के सुपुत्र भवानी सिंह पठानिया व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पुर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली के बेटे आर एस बाली ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के महिला पोलटेक्नीकल कॉलेज रैहन (फतेहपुर) के वर्चुअल उद्घाटन किए जाने के बाद कहे!
उन्होंने कहा की जिन योजनाओ के शिलान्यास पुर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे किए गये थे उन योजनाओं के उद्धघाटन कर भाजपा झूठी वाही वाही ले रही है मगर यह जनता है सभ जानती है की प्रदेश की अधिकतर योजनाएं किसकी देन है ।
उन्होंने चूटकी लेते व गुणगुनाते हुए कहा की यह पब्लिक है सव जानती है और पहचानती है । अब जयराम सरकार का जाने का बक्त है । जनता उनके झूठे जुमलो मे आने बाली नही है ।