काँगड़ा-राजीव जस्वाल
स्वतंत्रता दिवस के जश्न में किसी तरह की कोई बाधा न बने। सभी देशवासी व प्रदेशवासी शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से इस दिवस को मना सकें, इसके लिए हर तरह से चौकसी बरती जा रही है। जहां देश भर की सुरक्षा एजेंसियां व पुलिस सतर्कता बरत रही है। वहीं गगल हवाई अड्डे की सुरक्षा के चलते कुछ फैसले लिए गए हैं, जिसमें यात्रियों को छोड़ने आने व जाने वाले आंगतुकों को एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश की अनुमति पर रोक लगी दी है। यह रोक व प्रतिबंध स्वतंत्रता दिवस के एक सप्ताह के बाद भी जारी रहेगी।
बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं को आ रही धमकियों के चलते जहां पुलिस चुस्त दुरुस्त है। वहीं महत्वपूर्ण स्थानों पर भी पुलिस व गुप्तचर एजेंसियों ने अपनी निगरानी बढ़ाई है।
इन दिनों चल रहे श्रावण अष्टमी मेलों में भी आरटीपीसीआर व कोविड-19 नियमों व टेस्ट के बिना श्रद्धालुओं को भी दर्शनों की इजाजत नहीं दी जा रही है। कई बैरंग लौटे हैं। कांगड़ा के शक्तिपीठों में भी पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ाई हुई है और हर आने जाने वाले पर पुलिस अपनी तेज नजर रख रही है।
यह बोले गगल एयरपोर्ट के निदेशक
गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया 15 अगस्त के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत हवाई अड्डे पर यात्रियों को छोड़ने या लेने आने वाले आंगतुकों की एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध स्वतंत्रता दिवस के बाद एक सप्ताह तक जारी रहेगा।