काँगड़ा पुलिस ने दो मामलों में पकड़ा 71.7 ग्राम चिट्टा, आरोपी जालंधर, सिरसा व शाहपुर के

--Advertisement--

पुलिस द्वारा सिरसा व शाहपुर निवासी के पास से 40.56 चिट्ठा, 4 मोबाइल, 6 एटीएम कार्ड वरामद किए गए हैं।

हिमखबर डेस्क

जिला पुलिस काँगड़ा द्वारा नशा माफिया के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस टीम ने ने दो मामलों में 71 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है।

जानकारी मुताबिक पहले मामले में पुलिस थाना पालमपुर की टीम ने गश्त के दौरान चचिया में एक युवक खड़ा था। जिसके हाथ मे लाल रंग का कैरी बैग पकड़ रखा था। जब उस यूवक व बैग की तलाशी ली गई तो 30.3 ग्राम चिट्टा वरामद किया गया।

पालमपुर में पकड़ा गया आरोपी

आरोपी की पहचान लवन सहौता उर्फ लव पुत्र जितेन्द्र सहौता निवासी बाबा बेल नहर गली न0 2 बाबू लाभ सिंह नगर BMC चौक जालन्धर पंजाव के रूप में हुई। वहीं टीम ने आरोपी को गिरफ्तार के खिलाफ धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना नगरोटा बगवां के अंतर्गत स्थानीय पुलिस द्वारा हटवास में नाकाबंदी के दौरान के दौरान गाड़ी नंबर HR 24 AC 4070 को रोका जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो निहाल पुत्र दविंदर निवासी सिरसा हरियाणा व अखिल राणा पुत्र पुरुषोत्तम निवासी ठम्बा, डाकघर दुरगेला, तहसील शाहपुर, जिला कांगड़ा से 40.56 ग्राम चिटटा/ हीरोइन बरामद किया गया। साथ ही 4 मोबाइल, 6 एटीएम कार्ड वरामद किए गए। वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

शाहपुर व सिरसा निवासी

डीएसपी अंकित शर्मा के बोल 

डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि सुबह पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नगरोटा बगवां डिग्री काॅलेज के बाहर खड़ी सफेद रंग की गाड़ी में अवैध नशे की डील होने वाली है। पुलिस ने टीम का गठन किया एवं मौके पर पहुंचकर गाड़ी की तलाशी ली गई।

गाड़ी में सिरसा (हरियाणा) निवासी 24 वर्षीय निहाल मनचंदा, जोकि मौजूदा समय में मोहाली के सैक्टर 80 में रहता है एवं शाहपुर निवासी 22 वर्षीय अखिल राणा जोकि मोहाली स्थित किसी निजी कम्पनी में कार्य करता है सवार थे। उन्होंने चालाकी से चिट्टे को कार के स्टीयरिंग के ऊपर लगे कवर के बीच छिपाया हुआ था।

एसपी काँगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के बोल 

वही एसपी काँगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। आरोपी युवकों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उंन्होने कहा कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। तथा काँगड़ा पुलिस का नशा माफिया के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...