नालागढ़, ज्योति भल्ला
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के विद्युत उपकेंद्र नालागढ़ में आगामी 28 मार्च दिन रविवार को फाइबर ऑप्टिक टर्मिनल उपकरणों तथा रिमोट टर्मिनल यूनिट की स्थापना के लिए यहां से संचालित सभी 66 के वी, 33 के वी तथा 11 के वी फीडरों की बिजली सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगी।
जिस कारण मुख्य क्षेत्र नालागढ़, न्यू नालागढ़, चौकींवाला, टिकर, पनोह, सलेवाल, कृपालपुर, डाडी, खेड़ा, बागबानियां, बारियां, दिगल, रामशहर, मितियां, नंड, चंमदार, सुनना, कुमारहटी, तिरला, गोयला, नंगल, गोलजमाला, दभोटा, झिड़ीवाला, भांगला, भोगपुर, राजपुरा, मझोली, सैनीमाजरा, वीरप्लासी, चौंकीवाला, जगतखाना, ढेरोंवाल, ढाना, सनेड, भाटियां, माजरा, रेड़ू, दत्तोवाल तथा चुहुवाल इत्यादि क्षेत्रों के अलावा इन इलाकों की औद्योगिक इकाइयों में भी 28 मार्च दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी विद्युत मंडल नालागढ़ के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता इंजीनियर दर्शन सिंह द्वारा दी गई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।