कर्मचारी आंदोलनों में शहीद कर्मचारी नेताओं को भावविहीन श्रद्धांजलि की अर्पित

--Advertisement--

कर्मचारी आंदोलनों में शहीद कर्मचारी नेताओं को भावविहीन श्रद्धांजलि की अर्पित

सुंदरनगर/मंडी – अजय सूर्या 

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड़ इम्प्लॉइज यूनियन, प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ व प्रदेश के अन्य कर्मचारियों संगठनों द्वारा आज यहाँ रेस्ट हाउस चौक पर हर साल की तरह श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन कर प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी आंदोलनों में शहीद हुए कर्मचारी नेताओं को भावविहीन श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें प्रदेश के विभिन्न विभागों से आये सैंकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर शहीदों द्वारा प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संघर्षों में दी गई शहादत को याद किया गया जिनमें वर्ष 1980 के आंदोलन के दौरान सुंदरनगर में पुलिस द्वारा कर्मचारियों पर चलाई गई गोलीबारी से बिजली कर्मचारी एस0एस0ए0 अमर सिंह गुलेरिया, रतनु राम शाहिद हुए थे। वहीं कर्मचारी आंदोलन में शिमला में बिजली कर्मी लाइनमेन देवी सिंह, देहरा में चैन सिंह, प्रेम सिंह, पालमपुर तथा चम्पा देवी शाहिद हुए थे।

इस अवसर पर बरिष्ठ पेंशनर श्री हरिश शर्मा, महिंद्र सिंह गुलेरिया, बिजली बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन के वर्तमान अध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा, पूर्व में रहे अध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा व उप महासचिव जगमेल ठाकुर तथा अराजपत्रित कर्मचारी नेता प्रदीप ठाकुर व त्रिलोक ठाकुर ने भी शहीदों को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार रखे।

इस अवसर पर बिजली बोर्ड़ इम्प्लॉइज यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा द्वारा प्रदेश सरकार का ध्यान कर्मचारियों व पेंशनर के लंबित पड़े वितीय लाभों को आकर्षित करते हुए सरकार से इन की शीघ्र अदायगी करने की मांग की है। उन्होंने कहा आज जहाँ संशोधित वेतनमान व पेंशन की बकाया राशि का 80 प्रतिशत से अधिक की राशि अभी सरकार द्वारा कर्मचारियों व पेंशनर को देय है वहीं महंगाई भत्ते की तीन किश्तों के साथ पीछे जारी की गई किश्त की बकाया राशि भी लंबित है।

इस अवसर पर यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन की बहाली में की जा रही देरी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मुख्यमंत्री से बोर्ड़ में शीघ्र पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश के सभी आउटसोर्स कर्ममियों को नित्ति बनाकर उन्हें समाजिक सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...