करेरी झील ट्रैक पर पाकिस्तानी मोबाइल फोन कंपनी का सिग्‍नल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

--Advertisement--

शाहपुर, नितिश पठानियां

शाहपुर उपमंडल के तहत पड़ते करेरी झील ट्रैक पर कुछ दिन से पाकिस्तान की मोबाइल फोन कंपनी का सिग्नल आ रहा है। जिले में पाकिस्तानी मोबाइल फोन कंपनी का सिग्नल होने की बात सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं हैं। पिछले सप्ताह धर्मशाला क्षेत्र से ट्रैकरों का एक दल करेरी झील की तरफ गया था। इस ट्रैक में नोली खड्ड और रियूटी क्षेत्र से लेकर करेरी झील तक किसी भी मोबाइल फोन कंपनी का सिग्नल नहीं होता है। आम तौर पर झील के पास केवल बहुत ही छोटे से क्षेत्र में एक मोबाइल फोन कंपनी का सिग्नल होता है।

जब यह ग्रुप धर्मशाला लौटा तो उन्होंने पुलिस प्रशासन को सूचित किया कि करेरी ट्रैक पर पाकिस्तान की मोबाइल फोन कंपनी का सिग्नल कई स्थानों पर उपलब्ध था। उन्होंने इसके सुबूत भी पुलिस प्रशासन को दिए हैं। सूचना के बाद पुलिस ने इस संबंध में दूरसंचार विभाग शिमला को पत्र लिखा और जांच के बाद रिपोर्ट सौंपने को कहा।

पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस ने दूरसंचार विभाग शिमला को पत्र लिखा है। सुरक्षा एजेंसियों को भी सचेत रहने का निर्देश दिया गया है।

इससे पहले भी धर्मशाला क्षेत्र में पाकिस्‍तान की मोबाइल फोन कंपनी का सिग्‍नल पाया गया है। ट्रैकिंग व प्रस‍िद्ध पर्यटन स्‍थल त्रियुंड सहित खनियारा के खड़ोता में भी पाकिस्‍तान की मोबाइल कंपनी का सिग्‍नल पाया जा चुका है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है यह तकनीकी कारणों से होता है, कई बार फ्रिक्‍वेंसी बढ़ाने से सिग्‍नल आगे निकल जाता हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...