उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने सुबह 6 बजे डॉ राजिंदर प्रसाद मेडिकल कॉलेज टाण्डा में दी दस्तक
काँगड़ा – राजीव जस्वाल
शनिवार को उप मुख्य सचेतक एवं शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानियां डॉ राजिंदर प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में दाखिल मरीजों को देखने पहुचे। पठानियां ने मेडिकल सुप्रिडेंट एवं सीनियर स्पेसलिस्ट डॉक्टरों सहित सभी वार्डो में जा कर मरीजो का कुशल क्षेम पूछा ओर वार्डो की स्थिति जानी।
पठानियां ने कहा कि मुझे जो जनता ने विश्वास करके अपना सेवक चुना है, उस ज़िम्मेदारी को ईमानदारी से निभाऊँगां, उसमे कोई कमी नही आने दूँगा। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ कि टांडा मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट की सुबिधा शुरू की गई है। बाकी मरीजो की अन्य सुविधाओं के लिए कार्य किया जा रहा है।
मरीजो के तमीरदारो का कहना था कि हमने पहला विधायक देखा जो हर स्थिति में जनता के बीच जा कर उनके साथ खड़ा रहता है। विधायक के समक्ष मरीजो के साथ आये तमीरदारों ने मुख्य मंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि पहली बार हुआ है कि स्टाफ नर्सों कि खाली पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली है। जो कि जनता की सुबिधा को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सरकार का सराहनीय कार्य है।