उत्तराखंड न्यायिक सेवा में हिमाचल के विशाल ठाकुर ने किया टॉप

--Advertisement--

उत्तराखंड न्यायिक सेवा में हिमाचल के विशाल ठाकुर ने किया टॉप

बिलासपुर, 07 मई – सुभाष चंदेल

विशाल ठाकुर का चयन उत्तराखंड न्यायिक सेवा 2022-23 में सिविल जज एवं ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर हुआ है। विशाल ने देश भर में पहला स्थान हासिल कर इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। इससे पहले पिछले वर्ष ही इनका चयन उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में भी हुआ था। वर्तमान में वे बतौर जज सेवाएं दे रहे हैं।

कल्लर गांव तहसील सदर, जिला बिलासपुर के रहने वाले विशाल ठाकुर के पिता नन्दलाल ठाकुर दुकानदार हैं, जबकि माता बिन्द्रा ठाकुर गृहिणी हैं। छोटे भाई विकास ठाकुर भी जज हैं।

गौरतलब है कि विशाल ठाकुर ने अपनी LLB और LLM की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की है। इनकी स्कूली पढ़ाई मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं से पूरी हुई है।

इनके छोटे भाई विकास ठाकुर का भी हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा में बतौर सिविल जज एवं जूडिशल मजिस्ट्रेट के पद पर चयन हुआ है, उससे पहले वे मध्यप्रदेश में भी जज थे।

विशाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों को दिया है। विशाल ने कहा कि यह उनके माता-पिता के संघर्ष का ही परिणाम है कि आज उनके दोनों बेटे जज हैं।

इसके अलावा विशाल ने पंजाब यूनिवर्सिटी के LLM प्रवेश परीक्षा में देश भर में चौथा स्थान व नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के AILET 2021 की LLM की प्रवेश परीक्षा में भी देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया था।

विशाल का कहना है कि यदि ठान लिया जाए और यदि अपनी पूरी मेहनत की जाए तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...