नूरपुर, देवांश राजपूत
नूरपुर आर्य समाज सभा ने नूरपुर में फ्री सिलाई केंद्र खोला है।जिसमें गरीब लड़कियों को मुफ्त में सिलाई सिखाई जाती है।सिलाई का कोर्स 6 महीने का।
आर्य समाज सभा नूरपुर की तरफ से प्रधान सीपी महाजन, उपप्रधान श्रीमती शशि, सचिव डॉ बीएम गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुधन महाजन,महामंत्री प्रवीण महाजन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
आल इंडिया स्तर पर वैदिक प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।सबसे उत्कृष्ट रहने वालों को स्मृति चिह्य भेंट किया गया।जिसमें पठानकोट से सार्थक,जसूर से लक्ष्य व नूरपुर से मनु रहे।
आर्य समाज सभा के महामंत्री प्रवीण महाजन ने बताया कि आर्य समाज सभा द्वारा समाज सेवा के कई कार्य किए जा रहे है।जिसमे गरीब लड़कियों को सिलाई सिखाना भी एक समाज सेवा का कार्य है।इस सिलाई केन्द्र में लड़कियों को मुफ्त सिलाई सिखाई जाती है।
प्रवीण महाजन ने कहा सिलाई का 6 महीने का कोर्स है और पहला बैच पूरा होने और आज 9 लड़कियों को प्रमाण पत्र,स्मृति चिन्ह व सिलाई किट सभा की तरफ से भेंट की गई।