बिलासपुर, सुभाष चंदेल
आइए मिलाते हैं आपको दो ऐसे नौजवानों से जिन्होंने भूखे प्यासे रहकर जंगल मे लगी आग को बुझाने में सफलता पाई। लोगों ने सरकार से मांग की है कि इन दोनो जांबाज वन रक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाए। जब हिमखबर टीवी आग की सच्चाई देखने को पहुंचा तो वनरक्षक पूरी तन्मयता से आग बुझाने में लगे हुए थे। यहां तक कि उनकी सांसे फूली हुई थी। इतना गर्म मौसम होने के बावजूद और आग के ताप से उनका गला सुखा जा रहा था और दूर-दूर तक पानी का कोई इंतजाम नहीं था।
जी हां ऐसा ही मामला देखने को मिला जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत धरा जनाली के जंगल में लगी भयंकर आग को बूझाने के लिए दिन रात भूखे प्यासे रहकर अपनी हिम्मत और हौसले के साथ दिन रात एक करते 2 वन रक्षकों द्वारा । वन रक्षकों ने जंगल में लगी आग तो बुझाई ही लेकिन वन विभाग द्वारा 10 हेक्टेयर पर जो पौधारोपण किया गया था और साथ लगते घरों को भी नुकसान होने से बचा लिया।
वनरक्षक कुलदीप और रविंदर ने बताया कि वह बुधवार रात से ही जंगल की आग बुझाने के लिए अपनी टीम के साथ लगे हुए थे । उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि पीने के पानी का ना होना और भोजन की व्यवस्था ना होने से उनको बहुत ज्यादा थकावट और बीपी लो जैसी समस्या भी उत्पन्न हो गई थी।
स्थानीय लोगों ने इनकी हिम्मत और हौसले को सलाम करते हुए कहा है कि इन जाबाजों को सरकार की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाना चाहिए, ताकि आने वाले समय में यह लोग और भी बुलंद हौसलों के साथ किसी भी प्रकार की आपदा से और मजबूती से लड़ सके।
इस मौके पर गरामौडा वीट के वनरक्षक राजेश कुमार और अन्य कर्मचारियों ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया हिमखबर टीवी इन जांबाजों को सलाम करता है।