अफ्रीका में गूंजेगी सिरमौर की आवाज, “यारों ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया” को 900M व्यूज

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

हिमाचल के युवा सिंगर , “यारों ने मेरे वास्ते.. तुम जैसे अम्लियो का सहारा है-दोस्तों” सुपर डुपर गीत के रचयिता “राजीव राजा” 27 अप्रैल को अफ्रीका में लाइव कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं। इसके लेकर वो बेहद उत्साहित हैं।

राजीव के “यारों ने मेरे वास्ते” गाने को यूट्यूब सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 900 मिलियन व्यूज़ (900M) हासिल हो चुके हैं। इसमें यूट्यूब का आंकड़ा ही करीब 150 मिलियन का है।

रोचक बात यह भी है कि देश की आधी आबादी से ज्यादा “राजीव राजा” के गीत  “यारों ने मेरे वास्ते” को व्यूज हासिल हो चुके हैं। इसमें संभवत 150 से 200 करोड़ यूनिक व्यूज हो सकते हैं। राजीव राजा हिमाचल के पहले हिमाचली गोल्डन यूट्यूब सिंगर भी है।

सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल से ताल्लुक रखने वाले राजीव राजा पहले हिमाचली कलाकार हो सकते हैं, जो किसी अफ्रीकी देश में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे। शो को लेकर हिमाचल के युवा कलाकार ने कहा कि वह आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसके लिए खासी तैयारी भी कर रहे हैं। कॉन्सर्ट में खुद का प्रतिनिधित्व करने के साथ उन पर अपने प्रदेश व देश के प्रतिनिधित्व का जिम्मा रहने वाला है।

महज 30 वर्ष की आयु में राजीव राजा दुबई, दोहा, थाईलैंड, नेपाल देश में लाइव कॉन्सर्ट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरीली आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। भारत में ही 20 राज्यों में 500 से अधिक शो  कर चुके हैं। यारों ने मेरे वास्ते गीत आज भी “दोस्ती” की एक मिसाल देता है।

राजा 1.7 मिलियन फॉलोअर्स के साथ फर्स्ट गोल्डन युट्यूबर सिंगर का सम्मान भी हासिल हैं। हिमाचली पृष्ठभूमि से आने वाले इस कलाकार ने अब तक 40 से अधिक गानों को गाया है। इसमें पहाड़ी गीत “तेरी गाड़ी”, “अम्मा”, “बेवफा”, “साहिबा-री-बीबीए” शामिल हैं। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी हिमाचल के युवा कलाकार को यूट्यूब सेंसेशन अवॉर्ड से सम्मानित कर चुकी हैं।

राजीव ने सोलन डिग्री कॉलेज से संगीत की शिक्षा हासिल करने के दौरान ही शब्दों को गानों के रूप में लोगों तक पहुंचाना आरंभ कर दिया था। साधारण परिवार से संबंध रखने के बाद भी  इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र की अलग पहचान बनाने में सफल रहे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...