अटल मेडिकल विवि: 43 नर्सिंग कॉलेजों के लिए 994 सीटें आवंटित

--Advertisement--

विवि के शेड्यूल के मुताबिक फाइनल सीटें अलॉट होने के बाद जिन कॉलेजों में अभ्यर्थियों को सीटें अलॉट होंगी उनमें दाखिला प्रक्रिया 20 से 22 जुलाई तक होगी।

शिमला – नितिश पठानियां

प्रदेशभर में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएएसी नर्सिंग और एमएसी नर्सिंग की सीटों को भरने के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग चल रही है। पहले राउंड में प्रदेश के 43 नर्सिंग कॉलेजों के लिए सीटों का अस्थायी आवंटन कर दिया गया है।

अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक ने 17 जुलाई को पहले राउंड की काउंसलिंग में प्रोविजनल सीटों की अलॉकेशन की। इसके तहत 994 सीटों की सूची बेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

इसमें एमएससी नर्सिंग के लिए 35 सीटें शामिल हैं। इनमें 31 एचपी कोटा की हैं और चार सीटें इन सर्विंस कोटा से है। सब कैटेगिरी में 25 सीटें सामान्य वर्ग की हैं और दस अन्य आरक्षित श्रेणियों की हैं।

इसी तरह से पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में 169 सीटें आवंटित हुई हैं। इनमें आठ सीटें मैनेजमेंट कोटा की हैं और 23 सीटें इन सर्विस कोटे की हैं। इसके अलावा बाकी सभी सीटें एचपी कोटे के लिए अलॉट हुई हैं।

सबसे अधिक सीटें बीएससी नर्सिंग की अलॉट की गई हैं। इसमें 790 सीटें हैं। इसमें से 739 सीटें एचपी कोटे से और 51 सीटें मैनेजमैंट कोटे से हैं। अब 19 जुलाई को सीटों का अंतिम आवंटन किया जाएगा।

विवि के शेड्यूल के मुताबिक फाइनल सीटें अलॉट होने के बाद जिन कॉलेजों में अभ्यर्थियों को सीटें अलॉट होंगी उनमें दाखिला प्रक्रिया 20 से 22 जुलाई तक होगी।

इस दौरान जो सीटें खाली रह जाएंगी उनकी सूची विवि की बेवसाइट पर 24 जुलाई को डिस्पले कर दी जाएंगी। अटल मेडिकल एंड रिसर्च विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि बीएससी नर्सिंग के पहले राउंड में प्रोविजनल सीटें अलॉट कर दी हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

दर्दनाक हादसा: जिंदा जल गईं 20 सवारियां, बाइक को टक्कर मारने के बाद बस में लगी आग

हिमखबर डेस्क आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले के कल्लूरुमंडल के...

हिमाचल में फिर बदला मौसम, 27 से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर से...

पुलिस ने चालकों पर कसा शिकंजा, शराब पीकर वाहन चलाने पर 202 लाइसेंस सस्पेंड

पुलिस ने चालकों पर कसा शिकंजा, आठ महीने में...