Home अन्य सेवानिवृत हुए पेंशनरों की बकाया राशि, महंगाई भत्ते व लंबित 11 प्रतिशत...

सेवानिवृत हुए पेंशनरों की बकाया राशि, महंगाई भत्ते व लंबित 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते का सरकार जल्द करें भुगतान 

48

सेवानिवृत हुए पेंशनरों की बकाया राशि, महंगाई भत्ते व लंबित 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते का सरकार जल्द करें भुगतान।

कोटला – व्यूरो रिपोर्ट 

जिला कांगड़ा पेंशनर संघ इकाई कोटला की बैठक संघ के प्रधान सुशील शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विश्रामगृह कोटला में संपन्न हुई। इस त्रैमासिक बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की गई।

जिसमें वर्ष 2016 से 2021 में सेवानिवृत हुए पेंशनरों की बकाया राशि का शीघ्र व एक मुश्त भुगतान किया जाए और महंगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान करने व लंबित 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भी जल्दी भुगतान करने का सरकार से अपील की गई।

इस बैठक में पेंशनरों से जुड़े 50 प्रतिशत और 30 प्रतिशत वेतन निर्धारण कर शीघ्र भुगतान करने का अनुरोध भी सरकार से किया गया।

ये रहे उपस्थित 

इस बैठक में जिला पदाधिकारी प्रेम भारद्वाज, साधुराम राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर पदाधिकारी जोगिंद्र सिंह, महेंद्र वर्मा व सदस्य मदन शर्मा, मनमोहन द्विवेदी, संसार शर्मा, तिलकराज, अमीं चंद, प्रीतम चंद, मिलखी राम, जीवन शर्मा, देशराज, राजकुमार, रक्षा कायस्था, चैन सिंह, सविता महाजन, तारा देवी, आदर्श बाला सहित लगभग 50 सदस्य ने इस बैठक में भाग लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here