मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल के मंडी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीसी कार्यालय के भवन को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल पर मिली है। धमकी मिलने के बाद से भवन को तुरंत खाली करवा दिया गया है। मौके पर बम डिस्पोजल टीम को भी बुलाया गया है। वहीं, जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।
इस ईमेल के बाद एहतियातन उपायों के तहत डीसी ऑफिस, एसपी ऑफिस और कोर्ट कॉम्प्लेक्स को तुरंत खाली करवा लिया गया। तीनों महत्वपूर्ण सरकारी भवनों को आमजन और अधिकारियों से खाली करवा कर पूरे परिसर को सील कर दिया गया है।
पुलिस और सुरक्षाबलों की विभिन्न टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और अंदर गहन तलाशी अभियान चला रही हैं। बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्पेशल कमांडो दस्तों की सहायता से तीनों ऑफिसों की बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहता।
सूत्रों के अनुसार, धमकी भरी ईमेल में यह दावा किया गया था कि मंडी डीसी ऑफिस में बम प्लांट किया गया है। हालांकि, अभी तक इस ईमेल की सत्यता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है और पुलिस साइबर सेल इसकी गहन जांच कर रही है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और आम जनता के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आसपास के इलाके में ट्रैफिक को भी कुछ समय के लिए डायवर्ट कर दिया गया है ताकि सुरक्षा बलों को जांच में कोई बाधा न हो।
फिलहाल, इस मामले को लेकर जिला प्रशासन या पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। डीसी और एसपी कार्यालय से आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। प्रशासन ने नागरिकों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।