हिमखबर डेस्क
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उपाध्यक्ष और मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत एसबीआई में 16 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई है। शैक्षणिक
योग्यता :
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनके पास सूचना प्रौद्योगिकी /कम्प्यूटर विज्ञान/ इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
अनुभव :
किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक में पर्यवेक्षी भूमिका में कार्यकारी के रूप में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया :
एसबीआई एससीओ भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। कुछ पदों के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू भी किया जाएगा।
आवेदन शुल्क :
एसबीआई की इस भर्ती में सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 750 रुपए देना होगा। वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा कराया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया :
योग्य उम्मीदवार को इंटरव्यू राउंड में चयन करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी ही कुछ सबसे बेहतरीन उम्मीदवारों का चयन करेगी।
इंटरव्यू राउंड 100 अंकों का होगा। इंटरव्यू में दिए गए उत्तर के आधार पर क्वालीफाई अंक बैंक ही तय करेगा। अंत में अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट ज्यादा से कम के क्रम के हिसाब से लगाई जाएगी। अगर दो अभ्यर्थियों के समान अंक होंगे, तो उनकी रैंक का निर्णय उनकी उम्र के आधार पर किया जाएगा।
पदों का विवरण
वरिष्ठ उपाध्यक्ष (आईएस ऑडिटर) 2 पद
सहायक उपाध्यक्ष (आईएस ऑडिटर) 3 पद
मैनेजर (आईएस ऑडिटर) 4 पद
डिप्टी मैनेजर (आईएस ऑडिटर) 7 पद
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में दिए गए विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें।
- अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें।
आईबीपीएस में क्लर्क के 6128 पदों पर भर्ती
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (आईबीपीएस) ने क्लर्क भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आईबीपीएस ने 2024- 25 वर्ष के लिए 6,128 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। जो लोग क्लर्क पदों के लिए योग्य हैं, वे प्रारंभिक परीक्षा के लिए 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आईबीपीएस की प्रारंभिक परीक्षा 2024 अगस्त में होगी और मुख्य परीक्षा अक्तूबर महीने में होगी।
योग्यता :
1 जुलाई, 2024 के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी। उम्मीदवार की जन्म तारीख दो जुलाई, 1996 से लेकर 1 जुलाई, 2004 के बीच होनी चाहिए।
महत्त्वपूर्ण तिथियां
- प्री- एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (पीईटी) 12 से 18 अगस्त तक होगी।
- प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर अगस्त में आएगा। प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में होगी। रिजल्ट सितंबर में आएगा
- मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर सितंबर या अक्तूूबर में आएगा।
- मुख्य परीक्षा अक्तूबर में होगी। प्रोविजनल अलॉटमेंट अप्रैल, 2025 में होगी।
ऐसे आवेदन करें
- सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
- अब आप को रिसेंट अपडेट में जाकर सीआरपी- क्लर्क-XIV पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अपना एक अकाउंट बनाएं और लॉग इन करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
- इसके बाद डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड कीजिए और एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरिए।
- इसके बाद कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के लिए इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।