हमीरपुर – हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठा एक अभ्यर्थी डेंगू की चपेट में आ गया है। परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर आयोग कार्यालय के बाद 13 दिन से क्रमिक अनशन जारी है लेकिन परिणाम घोषित नहीं हो सका है।
अनशन पर बैठा एक अभ्यर्थी डेंगू की चपेट में आ गया है। यह अभ्यर्थी सिरमौर जिले से संबंध रखता है। अनशन के दौरान वह बुखार से ग्रसित हो गया। इसके बाद परिजनों ने उसे घर वापस बुला लिया। नाहन के अस्पताल में टेस्ट करवाने के दौरान उसे डेंगू से ग्रसित बताया गया। वह नाहन निजी अस्पताल में भर्ती है।
वर्ष 2020 में विज्ञापित जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट आईटी पोस्ट कोड 817 का अंतिम परिणाम घोषित न होने के चलते अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन बुधवार को जारी रहा।
एक सप्ताह में परिणाम घोषित किए जाने का दावा करने के बावजूद भी 12 दिन बीतने के बाद आयोग परिणाम घोषित नहीं कर पाया है। ऐसे में अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों में रोष बढ़ता जा रहा है।
अभ्यर्थियों मनोज, सुशील, रेखा, राहुल का कहना है कि पहले वे शिमला में 36 दिन तक कड़ी ठंड में चौड़ा मैदान में बैठे रहे और अब फिर से जब चयन आयोग हमीरपुर ने तारीख पर तारीख दी जा रही है।
बरसात में आयोग के बाहर बैठने के लिए युवा मजबूर हैं। उनके एक साथी डेंगू तक की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में निर्णय आ चुका है लेकिन आयोग परिणाम घोषित करने में बेवजह की देरी कर रहा है।
बिना कोई कारण बताए अब तैयार किए गए परिणाम को घोषित करने के बजाए अभ्यर्थियों को बरसात के मौसम में आयोग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थीं पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जब तक नतीजा घोषित नहीं होंगे वह धरने पर बैठे रहेंगे।