कोटला, स्व्यम
भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिहुणी ने ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में 150 पौधों का पौधारोपण शाखा प्रबंधक विकांत कुमार की अध्यक्षता में किया। यह पौधारोपण बैंक के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक विकांत कुमार ने बताया कि वृक्ष वायु को शुद्ध करते हैं, हमे धरती की हरियाली को बरकरार रखने के लिए पौधारोपण जरुर करना चाहिए एवं लगाए गए पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए।
इस पौधारोपण अभियान में ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के पूर्व उपप्रधान एवं समाजसेवी सरूप कृष्ण, बैंक कर्मचारी शिल्पा सपेहिया,मदन लाल एवं रेणु वाला आदि ने सहयोग किया।