PUSHPA 2 की धमाकेदार एंट्री, थियेटर के बाहर मची भगदड़, महिला की मौत, कई घायल

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

तीन साल बाद लौटे पुष्पा उर्फ अल्लू अर्जुन ने सिनेमाघरों में गर्दा मचा दिया है। लंबे इंतजार के बाद पुष्पा 2: दि रूल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। पुष्पा की दीवानगी ऐसी है कि थियेटर्स में भगदड़ मच रही है।

ऐसा ही एक मामला हैदराबाद में बुधवार रात को देखने को मिला है। हैदराबाद के संध्या थियेटर के बाहर भगदड़ मच गई, जिसमें कई फैंस घायल हुए, जबकि एक महिला की भगदड़ में मौत हो गई। साथ ही उस बच्चा भी भगदड़ में दबने से सीरियस है। अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

कैसी है फिल्म

पुष्पा 2 को क्रिटिक्स की तरफ से शानदार रिस्पांस िमिल रहा है। लगभग 500 करोड़ के बजट में बनी पुष्पा 2 ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है, क्योंकि पुष्पा का पहला पार्ट जबरदस्त था और फैंस उसके अगले पार्ट का इंतजार कर रहे थे। अब जिस तरह से सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है, उससे लगता है कि यह साल की सबसे बड़ी हिट होगी।

फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल लीड रोल में हैं। पहले शो से फिल्म को लेकर थियेटर्स में माहौल बना हुआ है। फिल्म के सीन फैंस वायरल कर रहे हैं। फैंस को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सिजलिंग केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही है।

कमाल का फस्र्ट हॉफ

पुष्पा 2 में अल्लु अर्जुन ने पुष्पराज के रोल में जनता को एक और तगड़ा मास हीरो दिया है। फस्र्ट हाफ में फि़ल्म का माहौल पूरा सेट किया गया है। पुष्पराज का एम्बिशन फस्र्ट हाफ को चलाने वाला ईंधन है, लेकिन इंजन है श्रीवल्ली के साथ उसका रिश्ता। फहाद फाजिल पूरी तरह उस विलेन के रोल में जमते हैं, जो पुष्पराज के सामने खड़ा हो सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...