MRP से ज्यादा दाम वसूलने पर नपे दुकानदार
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
विधिक माप विज्ञान (माप तोल) बिलासपुर मंडल ने बंद पैकेट पर एमआरपी से अधिक दाम वसूलने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। विभाग ने निरीक्षण के दौरान करीब 10 जगह नियमों की अवहेलना पाई, जिसके चलते संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इस बारे में विधिक माप विज्ञान (माप तोल) बिलासपुर मंडल के सहायक नियंत्रक प्रवीण सिउटा ने बताया कि बीते माह में विभाग द्वारा करीब 105 निरीक्षण किए गए। विभाग के पास लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि पैकेट बंद वस्तुओं पर ओवरचार्जिंग हो रही है।
मार्केट प्लेस, फोरलेन और एम्स से इस बारे में अधिक शिकायतें थी। यहां मूल्य से अधिक दाम वसूले जा रहे थे। इसके अलावा भार तोलने वाली मशीनों के भी निरीक्षण किए गए। जहां पर अनियमिताएं पाए जाने पर 14 हजार जुर्माना किया गया है।
उन्होंने ग्राहकों से अपील की है कि यदि आपसे कोई दुकानदार बंद पैकेट की वस्तु के एमआरपी से अधिक दाम वसूलता है, तो इसकी शिकायत विभाग से करें।