हिमखबर डेस्क
जिला स्तरीय आईटीआई महिला स्पोर्ट्स मीट के दौरान अचानक एक बाद एक 11 छात्राएं बेहोश हो गईं। बताया जा रहा है कि इन छात्राओं ने दम घुटने की शिकायत की। ऐसे में छात्राओं के अस्वस्थ होने के कारण अफरा-तफरी मच गई। फलस्वरूप एम्बुलैंस के माध्यम से इन सभी छात्राओं को नागरिक चिकित्सालय पालमपुर भेजा गया।
आईटीआई सलियाना में 19 मार्च से 16वीं जिला स्तरीय आईटीआई महिला स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। स्पोर्ट्स मीट में 13 विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 320 प्रतिभागी छात्राएं भाग ले रही हैं।
अस्वस्थता के पश्चात नागरिक चिकित्सालय पालमपुर ले जाई गई 11 छात्राओं को उपचार के लिए एडमिट कर लिया गया। ऐसे में स्वास्थ्य लाभ के पश्चात इन छात्राओं को शुक्रवार दोपहर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
मास हिस्टीरिया का है मामला
नागरिक चिकित्सालय पालमपुर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. चक्रवर्ती ने बताया कि इस घटना को लेकर दैवीय प्रकोप को लेकर बातें उठने लगीं परंतु मेडिकल साइंस के अनुसार यह घटना मास हिस्टीरिया है, जिसमें किशोरावस्था में इस प्रकार की घटनाएं उस समय सामने आती हैं।
जब किशोर घर से दूर किसी एक स्थान पर एक साथ हों। ऐसे में किसी एक को दम घुटने जैसी शिकायत होती है। इसके पश्चात अन्य साथी भी इसका शिकार होने लगते हैं। ऐसे में इसका उपचार लक्षणों के आधार पर किया जाता है।