हिमखबर डेस्क
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में नौ मई को होने वाले पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच मैच की ऑफलाइन टिकट बिक्री का कार्य मंगलवार को शुरू हो जाएगा। टिकटों की ऑफलाइन बिक्री के लिए स्टेडियम में बाहर काउंटर लगाया जाएगा, जिसे सुबह 11 बजे शुरू किया जाएगा।
वहीं, इस दौरान एक व्यक्ति एक बार में दो टिकट ही खरीद सकता है। पूर्व में पांच मई को हुए पंजाब और चेन्नई के मैच की ऑफलाइन टिकट की बिक्री भी दो दिन पहले ही शुरू की गई थी। जानकारी के अनुसार, अगर मंगलवार को टिकटों के कोटे से टिकट बच जाते हैं, तो बुधवार को भी ऑफलाइन लगाया जा सकता है।