शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में बीएड का 4 वर्षीय इंटीग्रेटिड कोर्स यानी कि इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटैप) शुरू होगा। इस कोर्स को शुरू करने के लिए मंजूरी मिल गई है। अब अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में बीएड का 4 वर्षीय कोर्स शुरू होगा।
नैशनल काऊंसिल फॉर टीचिंग एजुकेशन (एनसीटीई) की उत्तर क्षेत्रीय कमेटी से लैटर ऑफ इंटैंट (एलओआई) मिल गया है। इसके तहत 5 यूनिट्स स्वीकृत हुए हैं।
- स्वीकृत हुए यूनिट्स में बीए-बीएड सैकेंडरी (1 यूनिट),
- बीए-बीएड मिडल (1 यूनिट),
- बीएससी-बीएड सैकेंडरी (1 यूनिट),
- बीएससी-बीएड मिडल (1 यूनिट)
- और बीकॉम-बीएड सैकेंडरी (1 यूनिट) शामिल हैं।
इसके अनुसार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में बीएड के 4 वर्षीय इंटीग्रेटिड कोर्स की 250 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। एनसीटीई रैगुलेशन्स के अनुसार अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटैप) के लिए क्वालीफाइड फैकल्टी की सूची भेजनी होगी, ताकि आईटैप प्रोग्राम शुरू किया जा सके।
कुलपति प्रो. एसपी बंसल के बोल
कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय को एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) विनियमन, 2004 के 7(13) के तहत आईटैप कोर्स शुरू करने के लिए अनुमति के लिए लैटर ऑफ इंटैंट मिल गया है। उन्होंने बताया कि आईटैप के लिए विश्वविद्यालय ने बीते वर्ष 24 मई को मान्यता के लिए आवेदन किया था। कुलपति ने शिक्षा विभाग के आचार्य और एचपीयू में आईटैप के चेयरमैन प्रो. कुलदीप सिंह कटोच को बधाई दी है।
I truly appreciate this post. I have been looking all over for this! Thank goodness I found it on Bing. You have made my day! Thank you again!
I got what you intend, thankyou for putting up.Woh I am happy to find this website through google. “It is a very hard undertaking to seek to please everybody.” by Publilius Syrus.