हिमखबर डेस्क
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) ने अपने अधीन आने वाले 18 बीएड कॉलेजों को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) के अधीन करने के सरकार के निर्णय पर कड़ा विरोध जताया है।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने प्रदेश सरकार के समक्ष एक्ट का हवाला देते हुए स्पष्ट किया है कि यह कदम विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र और आय—दोनों पर विपरीत प्रभाव डालेगा।
प्रदेश सरकार इन 18 बीएड कॉलेजों को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के अधीन लाने की योजना बना रही है, जिस पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ने औपचारिक आपत्ति दर्ज करवाई है।
यूनिवर्सिटी का कहना है कि ऐसा निर्णय न केवल एक्ट के विपरीत है, बल्कि इससे एसपीयू की स्वायत्तता भी प्रभावित होगी।
वाइस चांसलर प्रोफेसर ललित अवस्थी के बोल
वाइस चांसलर प्रोफेसर ललित अवस्थी ने कहा कि बीएड कॉलेजों को किसी दूसरी यूनिवर्सिटी के अधीन करना विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुरूप नहीं है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में सरकार के समक्ष विस्तार से पक्ष रखा गया है। हालांकि, प्रो. अवस्थी ने यह भी स्पष्ट किया कि बीएड कोर्स के एंट्रेंस टेस्ट को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित करवाने पर एसपीयू को कोई आपत्ति नहीं है।
लेकिन काउंसलिंग की प्रक्रिया एसपीयू अपने स्तर पर ही आयोजित करेगी। राजनीतिक तौर पर भी यह मामला अब गर्मा गया है और इसे लेकर शिक्षा जगत में चर्चा तेज हो गई है।

