धर्मशाला, राजीव जसबाल
हिमाचल प्रदेश में कक्षा 10वीं का रिजल्ट आउट करने के लिए हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने अंक सारणीकरण नीति मार्च-अप्रैल 2021 मंजूर कर दी है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी द्वारा आज नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
बता दें कि हिमाचल में 10वीं कक्षा के 1,31,902 नियमित छात्र हैं। इनमें से 1,16,973 नियमित और 14,929 छात्र एसओएस के हैं। अब बोर्ड द्वारा छात्रों का रिजल्ट निकाला जाएगा। इस नीति के तहत सात मापदंडों को रखा गया है। इन मापदंडों के आधार पर विद्यार्थियों के 9वीं कक्षा, पहली और दूसरी टर्म, प्री-बोर्ड, हिंदी की वार्षिक परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर रिजल्ट बनाया जाना है।
बतौर रिपोर्ट्स, बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाओं का संचालन पहले ही करवाया गया था तथा संबंधित विद्यालयों से प्रैक्टिकल एवं आंतरिक मूल्यांकन के अंक बोर्ड को मिल चुके हैं।
बता दें कि शिक्षा बोर्ड की पॉलिसी, आईएनए, प्रैक्टिकल, थ्योरी अवार्ड के अनुसार प्रति विषय 100 अंकों में से छात्रों का मूल्यांकन होगा। प्रैक्टिकल की परीक्षा आयोजित हो चुकी हैं। शिक्षकों द्वारा अंक दिए जा चुके हैं। 15 नंबर के आंतरिक मूल्यांकन भी स्कूलों द्वारा बोर्ड में सबमिट कर दिया गया है। एसओएस के 14,929 छात्रों में से 4,883 छात्रों को को प्रमोट नहीं किया जाएगा। कोविड-19 स्ठिति ठीक होने के बाद इन छात्रों की परीक्षा ली जाएगी।